
RRB NTPC विवाद: खान सर के समर्थन में मांझी, कहा- मुकदमे से और भड़क सकता है आंदोलन
AajTak
आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट के बाद हुए छात्रों के उग्र प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने पटना के खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन उम्मीदवारों और खान सर का समर्थन किया है.
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के बाद हाल ही में हुए छात्रों के उग्र प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने पटना के खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, खान सर के अलावा कई कोचिंग संस्थानों के मालिकों ने छात्रों को भड़काने का काम किया है. संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं। वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे,नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं। RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है। अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है!#JusticeForStudents pic.twitter.com/9rK8I3CEox

विभिन्न एग्जिट पोल्स ने मुंबई बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. अब यह एग्जिट पोल्स कितने सही साबित हो पाते हैं, इसका पता अब से कुछ देर बाद चलेगा जब मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी काउंटिंग सेंटर्स पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

ईरान का 'हिमालय'... जिसकी सरहदों को नहीं पार कर सका है कोई शत्रु, क्या खामेनेई की सेना को यही बचाएगा
ईरान का ऊबड़-खाबड़ इलाका, विशाल आकार और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था किसी भी जमीनी हमले के लिए बहुत बड़ी रुकावटें पैदा करती हैं, ईरान-इराक युद्ध जैसे ऐतिहासिक उदाहरण इन चुनौतियों को उजागर करते हैं, जहां हमलावर सेनाएं पहाड़ों और रेगिस्तानों के बीच फंस गईं थी. अमेरिका भी ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला कर चुका है, लेकिन पूरी सफलता उसे भी नहीं मिली,











