
RR vs LSG IPL 2023: लखनऊ के गेंदबाजों ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में हारा राजस्थान
AajTak
राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 19 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद जयपुर की पारी लड़खड़ा गई और वह मैच नहीं जीत पाई.
आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से शिकस्त दी. 19 अप्रैल (बुधवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स तक खेलने के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 87 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने यश्स्वी जायसवाल को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप का अंत किया. यशस्वी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे. फिर राजस्थान ने संजू सैमसन (2) के रूप में अपना दूसरा विकेट खो दिया, जो अमित मिश्रा के थ्रो पर रनआउट हुए.
इसके बाद स्टोइनिस ने अपने अगले ओवर में जोस बटलर को आउट करके लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई. बटलर पुल शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिड-विकेट पर रवि बिश्नोई के हाथों लपके गए. बटलर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए कुल 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. राजस्थान को इसके बाद चौथा झटका शिमरॉन हेटमायर के रूप में लगा, जो आवेश खान की गेंद पर केएल राहुल के हाथों लपके गए. हेटमायर के आउट होने के समय राजस्थान का स्कोर 15.1 ओवर में 104 रन था.
यहां से रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को जिताने की भरसक कोशिश की. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. आवेश खान के उस ओवर में पहली गेंद पर रियान ने चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर बाय का एक रन लिया. फिर अगली दो गेंदों पर आवेश ने पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को चलता कर राजस्थान की उम्मीदें ध्वस्त कर दी. आखिरी दो गेंदों पर राजस्थान को 14 रन बनाने थे, लेकिन वह तीन रन ही बना सकी.
राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (144/6) पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 44 रन (87/1) दूसरा विकेट- संजू सैमसन 2 रन (93/2) तीसरा विकेट- जोस बटलर 40 रन (97/3) चौथा विकेट- शिमरॉन हेटमायर 2 रन (104/4) पांचवां विकेट- देवदत्त पडिक्कल 26रन (141/5) छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 0 रन (141/5)
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी:

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.

BMC Mumbai Nagar Nigam Chunav Parinam 2026 Live Updates: देश की सबसे अमीर नगर पालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनावी नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मुंबई के भविष्य का फैसला 227 वार्डों के चुनावी अखाड़े में होना है, जहां 1.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि बीएमसी में कौन राज करेगा.

देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में लगी जंगल की आग ने स्थानीय सेब बागानों के साथ मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है. आग लगने से सेब के बगीचें पूरी तरह तबाह हो गए हैं जिससे प्रभावित किसानों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है ताकि वे अपनी खोई हुई फसल के नुकसान की भरपाई कर सकें.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 69 वर्षीय मीनाक्षी आहुजा को साइबर ठगों ने नौ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के डर में रखा और 6.9 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगों ने उन्हें धमकाया, किसी से संपर्क न करने को कहा और तीन RTGS ट्रांजेक्शन कराए. ठगी तब उजागर हुई जब ठगों ने सम्पर्क तोड़ दिया. FIR दर्ज कर बैंक खातों की जांच शुरू की गई है.








