Rishabh Pant: ऋषभ पंत की तबीयत में सुधार, परिवार ने दिया अपडेट
AajTak
विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. अब पंत को लेकर हेल्थ अपडेट भी सामने आई है. इसके मुताबिक इस स्टार क्रिकेटर की हालत में काफी सुधार हुआ है. उधर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी डॉक्टरों से बात की है. वहीं, ऋषभ पंत का परिवार भी हॉस्पिटल में मौजूद है. देखें पूरी खबर.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. फिलहाल सीरीज में बांग्लादेश टीम 1-0 से आगे है. जबकि दूसरे मैच में भी उसने शिकंजा कस लिया है. आज बांग्लादेश के पास पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने का ऐतिहासिक मौका है. सीरीज में बाबर आजम, कप्तान शान मसूद जैसे तमाम प्लेयर अपनी छाप नहीं छोड़ सके.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 और दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी और 190 रनों से मैच गंवा दिया. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही जो रूट ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...