
SL vs IND T20I Series 2024: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव का ये VIDEO लीक, खुली पोल... सामने आया ये प्लान
AajTak
IND vs SL T20 Series 2024: टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का ट्रेनिंग से पहले का एक लीक वीडियो सामने आया है. ब्रॉडकास्टर के Video ने इसमें सूर्या के प्लानिंग की पोल खोलकर रख दी है. आखिर पूरा मामला क्या है, उस वीडियो में सूर्या ने ऐसा क्या कहा? आइए आपको बताते हैं.
Suryakumar Yadav- Axar Patel Video: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SL T20I 2024 Series) का आगाज 27 जुलाई से पल्लेकेल में होगा. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव हाथों में होगी. नए कोच गौतम गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है.
इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने 23 जुलाई को नेट प्रैक्टिस की. हालांकि इस प्रैक्टिस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव से अनजाने में एक गलती हो गई. उन्होंने अक्षर पटेल से जुड़े प्लान का खुलासा कर दिया, जो इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर के वीडियो में कैद हो गया.
इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने जब इसे वीडियो को शेयर किया तो तो सामने आया कि अक्षर को लेकर किस तरह की प्लानिंग है. सोनी स्पोर्ट्स के वीडियो में सूर्या और मोहम्मद सिराज सीढ़ियों से उतरकर मैदान में आते दिख रहे हैं. उनके पीछे-पीछे अक्षर भी आते हैं. इस दौरान सूर्या कहते हैं, 'आराम से, आराम से. तीसरे-चौथे ओवर में तू ही दिखने वाला है.'
यानी नए कप्तान सूर्या के बयान से यह बात तय है कि भारतीय टीम अक्षर से पावरप्ले में बॉलिंग कराएगी. इस दौरान तीसरे या चौथे ओवर में उन्हें आक्रमण पर लगाया जा सकता है. ऐसा श्रीलंका में स्पिनर्स की मददगार पिच कंडीशन के चलते हो सकता है.
ध्यान रहे कि अक्षर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी कई बार पावरप्ले में गेंदबाजी की कमान संभाली थी. उन्होंने आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान अक्षर भारत के मुख्य स्पिनर रहेंगे.
देखें सूर्या का वीडियो:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












