
Champions Trophy 2025 Update: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर पाकिस्तान गिड़गिड़ाया, ICC के सामने की मिन्नत, कहा- BCCI को मनाएं
AajTak
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साल 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से गुहार लगाई है. PCB ने ICC से कहा है कि वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मनाए.
पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के पड़ोसी देश जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शुरुआती रिपोर्टों पर यकीन किया जाए तो भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत दूसरी वेन्यू श्रीलंका या यूएई में खेल सकता है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब इस पूरे मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने मिन्नत की है और और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मनाने का आग्रह किया है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल की पहली तिमाही में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर छोड़ दिया है.
PCB के एक सूत्र ने बताया कि इस इवेंट के बजट को लेकर हाल ही में कोलंबो में ICC की बैठक में मंजूरी दी गई थी, लेकिन शेड्यूल और फॉर्मेट पर चर्चा नहीं की गई है. सूत्र ने पीटीआई से बताया, 'PCB ने अब वह कर दिया है जो चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर उससे अपेक्षित था, उसने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ड्राफ्ट शेड्यूल और फॉर्मेट प्रस्तुत कर दिया है. आयोजन के लिए बजट भी प्रस्तुत कर दिया है.'
सूत्र ने आगे बताया, 'अब यह ICC पर निर्भर करता है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के इवेंट को कितनी जल्दी सर्कुलेट और डिस्कस कर फाइनल रूपरेखा देती है. ड्राफ्ट शेड्यूल में PCB ने लाहौर में भारत के सभी मैचों की मेजबानी का सुझाव दिया है, इसमें सेमीफाइनल (यदि भारत क्वालिफाई करता है) और फाइनल शामिल है.'
एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि PCB ने ICC को अपने सभी डॉक्यूमेंट सब्मिट कर दिए हैं. इस सूत्र ने कहा- PCB ने ICC को टैक्स, वेन्यू सेलेक्शन, पाकिस्तान में भारतीय टीम की मेजबानी के लिए अपनी सरकार से मंजूरी के बारे में लिखित रूप से जानकारी दी है.
पीसीबी ने 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में रुचि व्यक्त की थी, तब एहसान मनी बोर्ड के अध्यक्ष थे. 2022 में आईसीसी द्वारा मेजबानी के अधिकार दिए गए, इसके बाद मेजबानी को अंतिम रूप देने के लिए दस्तावेज तब प्रस्तुत किए गए, जब रमीज राजा पीसीबी के अध्यक्ष थे.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












