
Sri Lanka squad for the India T20I series: भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी20 टीम का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली कमान
AajTak
Sri Lanka Team against India T20I series: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑलराउंडर चरिथ असालंका को टीम की कमान मिली है. 16 सदस्यीय टीम में कौन शामिल है? आइए आपको बताते हैं.
Sri Lanka squad for the India T20I series: भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान ऑलराउंडर चरिथ असलंका को सौंपी गई है.
अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 11 जुलाई को वानिंदु हसरंगा ने कप्तान पद से हटने का पुैसला किया था. ऐसे में असलंका के सामने एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं टीम में कई आईपीएल स्टार भी शामिल हैं. इनमें महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा शामिल हैं.
Sri Lanka announces the T20I squad for the India series, with Asalanka named as captain. #SLvIND pic.twitter.com/O5oeyFtLHU
श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी ने भारत के श्रीलंका दौरे 2024 के दौरान टी20आई सीरीज में खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया. खेल और युवा मामलों के मंत्री हरिन फर्नांडो ने इस टीम को मंजूरी दी. टी20आई मैच 27, 28 और 30 जुलाई को पल्लेकेल में खेले जाएंगे.
भारत के खिलाफ श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










