
SL vs IND T20 Series: नए कप्तान, नए कोच... भारतीय-श्रीलंका टी20 सीरीज में दिखेंगी ये 5 नई चीजें
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है. दूसरी श्रीलंकाई टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है और वो भारत को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. देखा जाए तो इस टी20 सीरीज में पांच नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई (शनिवार) को पल्लेकेल में खेला जाना है. इस मुकाबले के जरिए दो बार के वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में, जबकि सूर्यकुमार यादव खेल के इस छोटे फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपनी नई पारी शुरू करेंगे. यह टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम के लिए यह टी20 सीरीज काफी अहमियत रखने जा रही है. राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते हुए भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम तो खिताब जीतने में भी कामयाब रही. ऐसे में नए हेड कोच गंभीर को अब इन सफलताओं को नए मुकाम पर पहुंचाना होगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है और वो भारत को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. देखा जाए तो इस टी20 सीरीज में पांच नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं.
𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 𝗬𝗮𝗱𝗮𝘃 𝘁𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗴𝘂𝗮𝗿𝗱 𝗮𝘀 #𝗧𝗲𝗮𝗺𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗰𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻! 🧢#SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/KmWz84jZnP
दोनों ही टीमों में नए कप्तान: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ने ऑलराउंडर चरिथ असलंका को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
दोनों ही टीमों में नए कोच: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं और उनका ये पहला असाइनमेंट हैं. दूसरी ओर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या को अपनी टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है. जयसूर्या अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे तक इस पद पर बने रहेंगे.
कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद लंका का पहला दौरा: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि ये दोनों दिग्गज वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेगें. कोहली-रोहित के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम पहली बार श्रीलंकाई टूर पर पहुंची है.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







