
India Playing 11 vs Sri Lanka 1st T20: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, श्रीलंका में ये स्टार करेंगे ओपनिंग, पहले मैच में क्या होगी प्लेइंग-11?
AajTak
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा. टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में प्लेइंग-11 चुनना कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए सिरदर्द हो सकता है.
India Playing 11 vs Sri Lanka 1st T20: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच और फिर 3 ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 टीम की कप्तानी स्थायी तौर पर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है. जबकि इस पहले मैच के साथ ही गौतम गंभीर भी अपनी कोचिंग का आगाज करेंगे. बतौर हेड कोच गंभीर का यह पहला दौरा और पहली सीरीज है.
गिल और यशस्वी करेंगे टी20 में ओपनिंग
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जून में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. इसके बाद रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित और कोहली ने ही ओपनिंग की थी.
अब सवाल है कि कोहली और रोहित के बाद अब टी20 में कौन ओपनिंग करेगा? इसका जवाब उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल है. इन दोनों ने ही जिम्बाब्वे दौरे के आखिरी 3 मैचों में भी ओपनिंग की थी. अब श्रीलंका दौरे पर भी यह गिल और यशस्वी ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं.
गेंदबाजी में ये हो सकता है कॉम्बिनेशन

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











