
Respect तो बनता था... रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना किसी सरप्राइज से कम नहीं, BCCI पर उठ रहे सवाल
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओडीआई क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. अब 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित शर्मा विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से भारत की वनडे टीम की कप्तानी ले ली गई है. रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भी भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए थे.
38 साल के रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ है. ज्यादातर लोगों को ये उम्मीद थी कि रोहित शर्मा कम से कम आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो वनडे टीम की कप्तानी जरूर संभालेंगे. लेकिन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ऐसा फैसला लिया है, जिसपर सवाल उठना लाजिमी है.
यह भी पढ़ें: शुभमन कप्तान, श्रेयस उप-कप्तान, शमी-जडेजा OUT... टीम चयन ने दिए भविष्य के संकेत
ये वही रोहित शर्मा हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था. लेकिन उसके बाद उन्हें कैप्टेंसी से हटाना समझ से परे है. उनसे कप्तानी ली जानी ही थी, तो सम्मानपूर्वक ली जाती. क्या ये अच्छा नहीं होता है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान आखिरी मुकाबला खेलते, उसके बाद बीसीसीआई नया कप्तान बनाता.
गौतम गंभीर का बदला नजरिया
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक समय खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल की वकालत करते थे. लेकिन भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद उनका भी नजरिया बदला-बदला दिखा है. गंभीर ने इसी साल अगस्त में कहा था कि खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल मायने नहीं रखता है, लोगों को खिलाड़ियों के योगदान को याद रखना चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












