
Rani Kamlapati ने आत्मसम्मान के लिए ले ली थी जलसमाधि, जानिए पूरी कहानी
AajTak
अब तक भोपाल के जिस स्टेशन की पहचान हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से थी, पुनर्निर्माण के बाद उसका नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है.. यानी स्टेशन के कायाकल्प के साथ इसका नामकरण संस्कार भी हो गया. जिस तरह यात्रा से पहले आपको ट्रेन का नाम और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी होती है उसी तरह आपको स्टेशन के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए. भोपाल के जिस हबीबगंज स्टेशन को रानी कमलापति के नाम से बदला गया है वो असल में भोपाल की आखिरी हिंदू महारानी थीं जिन्होंने अपने आत्मसम्मान की रक्षा में जलसमाधि ले ली थी.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











