
PVR प्रिया, सत्यम सिनेमा, डेटिंग और लव... तेजस्वी यादव ने सुनाई दिल्ली वाली लाइफ की कहानी!
AajTak
चुनावी तैयारियों की बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष और युवा नेता तेजस्वी यादव एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कूल अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने लव लाइफ की चर्चा की, डेटिंग के ट्रिप याद किए और बिहार के दूसरे युवा नेता चिराग पासवान को भी कुछ जरूरी सलाह दी.
'लड़ाइयां बहुत हुआ करती थीं. हमारे स्कूल के बाहर सत्यम सिनेमा हुआ करता था, उसके सामने पान वाला हुआ करता था, चॉकलेट पान, पैटीज वगैरह. वहां लड़ाइयां हुआ करती थी...'
'12 साल से हमलोग डेट कर रहे थे, स्कूल में, मैं दूसरे स्कूल में था. वो अलग स्कूल में थीं. डेटिंग सीन था. वो कैथोलिक थीं, लेकिन इसे लेकर कभी मेरे परिवार में दिक्कत नहीं रही, न ही उनके परिवार में...'
स्कूल की पढ़ाई, डेटिंग, लव, शादी और दिल्ली की जिंदगी को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई राज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोला है. 35 साल के तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की पूरी कमान उनके हाथों में है. चुनाव के व्यस्त शेड्यूल के बीच तेजस्वी यादव ने चर्चित यूट्यूबर समधीश के शो 'अनफिल्टर्ड बाय समधीश' में अपनी जिंदगी के बारे में, चुनावी तैयारी को लेकर खुलकर बातें की.
अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे बचपन में घर से दूर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा, "मम्मी चीफ मिनिस्टर बनी थीं, पापा जेल गए थे तो मैं दिल्ली आ गया था."
लड़ाइयां बहुत हुआ करती थीं
दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम स्कूल का जिक्र होने पर तेजस्वी ने अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, "कुछ दिन उन लोगों के साथ मैं भी रहा हूं, लड़ाइयां बहुत होती थी, प्रियाज (PVR) मार्केट में, हमारे स्कूल के बाहर सत्यम सिनेमा हुआ करता था, उसके सामने पान वाला होता था, चॉकलेट पान, पैटीज वैगरह दिया करते थे, वहां बड़ी लड़ाइयां होती थी."

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












