
PSL Shifted to Dubai: भारत के जवाबी प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, PSL दुबई में शिफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला
AajTak
PSL shifted to Dubai Update: भारत- पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव का असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ा है. इसे अब दुबई शिफ्ट कर दिया गया है. पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स का गुरुवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया है. कराची और पेशावर का यह मैच रावलपिंडी में होना था.
PSL 2025 shifted to Dubai: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट के फील्ड में भी साफ दिखने लगा है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपनी सरजमी छोड़ दुबई पहुंच गई है. हालात इतने गंभीर हैं कि पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच गुरुवार (9 मई) को होने वाला मुकाबला फिलहाल टाल दिया गया है.
कराची और पेशावर का यह मैच रावलपिंडी (Rawalpindi Cricket Stadium) में होना था. जहां कल ही भारत की ओर से ड्रोन हमला हुआ था. इस वजह से स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचा था. अब लीग के बाकी बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे.
जानकारी यह भी है कि विदेशी खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तान से UAE के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां लीग के बाकी मैच खेले जाएंगे. अगला मैच खेले जाने में कई दिन लग सकते हैं, क्योंकि PCB यह तय कर रहा है कि मैच किन वेन्यू पर खेले जाएंगे. पहले के शेड्यूल के अनुसार शेष बचे चार मैच रावलपिंडी में, एक मुल्तान में और अंतिम तीन मैच लाहौर में खेले जाने थे.
इससे पूर्व 8 मई को यह अपडेट आया था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैच कराची में शिफ्ट कर दिए गए हैं. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक इमरजेंसी बैठक के दौरान इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया था. इसमें पीएसएल में शामिल टीमों के मालिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को हुआ नुकसान, PSL पर लटकी तलवार, VIDEO
पहले भी शिफ्ट हो चुका है PSL PSL जो अब अपने 10वें सीजन में है. इसकी शुरुआत 2016 में दुबई हुई थी, वहीं पूरा सीजन खेला गया था. पहले दो सीजन कुल मिलाकर दुबई में हुए थे. हालांकि 2017 का PSL फाइनल पाकिस्तान (लाहौर) में ही हुआ था. कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में छठे सीजन का कुछ हिस्सा भी यूएई में खेला जाना था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












