
Political Crisis in Pakistan: इमरान खान के सुपर ओवर की वो 6 'गेंद', जिन पर विपक्ष का हुआ गेम ओवर
AajTak
Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तान की सियासत में इमरान खान ने रविवार को साबित कर दिया कि वही असली खिलाड़ी हैं, जबकि विपक्ष अनाड़ी है, बता दें कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग हो गई है. लेकिन इसके लिए इमरान ने कौन सी कवायद की, जिसकी वजह से ऐसे राजनीतिक हालात बने हैं.
Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तान की राजनीति में रविवार को नया मोड़ आ गया. दरअसल, रविवार यानी 3 अप्रैल को यहां 'बड़ा मैच' होने वाला था. जिसका हर किसी को इंतजार था. विपक्ष यानी मरियम नवाज़, शाहबाज़ शरीफ, बिलावल भुट्टो, मौलाना फज़लुर्रहमान ने तैयारी कर ली थी कि इमरान खान को पाकिस्तान की संसद में सत्ता का मैच हराना है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के मैच में इमरान खान ने सुपर ओवर डाल दिया. इमरान खान के इस सुपर ओवर ने विपक्ष का गेम ओवर कर डाला. लिहाजा इमरान खान ने सत्ता की पिच पर 6 गेंद फेंकी. जिसमें विपक्ष फंस गया.
इमरान की वो '6 गेंद' जिन पर विपक्ष का हुआ गेम ओवर
1- बाउंसर- इमरान खान ने ऐसा बाउंसर मारा कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली भंग हो गई. 2- आउट स्विंगर- इमरान खान ने अपनी आउट स्विंगर से अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को कैच आउट करवा दिया. 3- इन स्विंगर- राजनीति की पिच पर इमरान खान ने इन स्विंगर फेंकी, तो सत्ता संघर्ष में विपक्ष को बोल्ड कर दिया. 4- गुड लेंथ- सुपर ओवर में इमरान खान की गुड लेंथ के चलते सियासी मसले पर पाकिस्तान आर्मी ने किनारा कर लिया. 5- यॉर्कर- इमरान खान ने पांचवी गेंद यॉर्कर मारी और पाकिस्तान में 90 दिन में चुनाव का ऐलान हो गया. 6- बीमर- सुपर ओवर के आखिर में इमरान खान ने बीमर मारा, इस बीमर से मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया.
महज 6 मिनट में कर दिया संसद में खेल संसद के भीतर 6 मिनट में पूरा खेल हो गया. स्पीकर इतनी तेजी में निकले कि अविश्वास प्रस्ताव से इमरान को हटाने के लिए तैयार विपक्षी बगले झांकते नजर आए.एसेंबली में 342 सदस्य हैं. बहुमत के लिए 172 का समर्थन चाहिए. इमरान खान के पास 142 सदस्यों के समर्थन था. विरोधियों के पास 199 सदस्यों का, लेकिन इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सका और विपक्ष अपनी रणनीति के मुताबिक शाबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री नहीं बना सका. सत्ता के खेल में इमरान आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. इमरान खान ने 31 मार्च को दिए अपने देश के नाम संदेश में कहा था कि पाकिस्तान के होटलों में पैसे से लोग खरीदे जा रहे हैं. और आज उन्होंने कह दिया कि जो पैसे हैं, उन्हें रमजान के महीने में दान कर पुण्य कमा लें.
इमरान ने ऐसे सजाई थी पूरी फील्डिंग इमरान खान ने ऐसी फील्डिंग सजायी कि विरोधी बल्लेबाजों के हर शॉट या तो कैच हुए या आउटफील्ड में पकड़े गए या खिलाड़ी बोल्ड हो गए. इसे इस तरह समझें. इमरान खान देश के सामने आए और चुनाव का ऐलान कर दिया. अभी विपक्ष प्रदर्शन कर रहा था कि सूचना मंत्रालय ने कह दिया कि 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. इमरान खान ने राष्ट्रपति को एसेंबली भंग करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी. कैबिनेट डिजॉल्व कर दी गई. विपक्ष चिल्लाता रह गया और इमरान खान ने संदेश दे दिया कि वो न तो सेना के लिखे प्री-रिकॉर्डेड भाषण देते हैं न अमेरिका से डरते हैं वो चुनाव में फिर से जीत कर आएंगे.
वापसी के किंग हैं इमरान खान

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










