
'PM मोदी को भी गोटबाया की तरह भागना पड़ेगा', TMC विधायक ने साधा केंद्र पर निशाना
AajTak
पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक इदरीस अली ने श्रीलंका के हालात के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इदरीस अली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी वैसा ही होगा, जैसा श्रीलंका में राष्ट्रपति के साथ हुआ. पीएम मोदी को भी इस्तीफा देकर भागना पड़ेगा.
आजादी के बाद अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका हिंसा की आग में झुलस रहा है. द्वीपीय देश श्रीलंका में जनता सड़कों पर है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया तो वहीं प्रधानमंत्री के निजी आवास को भी आग के हवाले कर दिया. राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर अज्ञात स्थान पर भागना पड़ा.
पड़ोसी मुल्क में अस्थिरता का माहौल है तो वहीं भारत में भी इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं अब सरकार पर विपक्ष की ओर से जुबानी हमले भी तेज होते नजर आ रहे हैं. जुबानी हमलों में विपक्षी दल अब सरकार पर निशाना साधने के लिए श्रीलंका का उदाहरण देने लगे हैं.
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने तो श्रीलंका के हालात का जिक्र करते हुए दावा कर दिया कि कुछ ऐसा ही भारत में भी होगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरीस अली ने कहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ है, वही हाल यहां के पीएम मोदी के साथ होगा.
#WATCH श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ जो हुआ है वही हाल यहां के पीएम मोदी के साथ होगा। भारत में जो हालात चल रहे हैं..मोदी जी पूरी तरह फेल हैं, श्रीलंका से ज्यादा यहां का बुरा हाल होगा और पीएम मोदी जी को भी इस्तीफा देकर भागना पड़ेगा: कोलकाता में टीएमसी विधायक इदरीस अली, प.बंगाल pic.twitter.com/9GjrYt2YDr
टीएमसी विधायक इदरीस इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो हालात चल रहे हैं, पीएम मोदी पूरी तरह फेल हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सत्ताधारी दल के विधायक इदरीस अली ने कहा कि यहां के हालात श्रीलंका से भी ज्यादा खराब होंगे और नरेंद्र मोदी को भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भागना पड़ेगा.
गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सरकार के खिलाफ पिछले कई महीने से विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. 9 जुलाई को बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कर लिया था. इस दौरान लोगों ने राष्ट्रपति भवन में 1 करोड़ 78 लाख 50 हजार श्रीलंकाई रुपये मिलने का भी दावा किया.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











