
PBKS vs RCB, Qualifier 1: रजत पाटीदार का वो 'गुरुमंत्र', जिससे डिरेल हो गई पंजाब की बल्लेबाजी, सुयश शर्मा बने मैच-टर्नर
AajTak
PBKS vs RCB, Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुयश शर्मा 29 मई को खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने मुकाबले में 3 विकेट झटके. मैच के बाद रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने आखिर सुयश से क्या करने को कहा था.
PBKS vs RCB, Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 29 मई (गुरुवार) को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए क्वालिफायर 1 मुकाबले में बेंगलुरु को जीत के लिए 102 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.
RCB की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि तीनों बार उसे हार झेलनी पड़ी. 3 जून (रविवार) को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा. बता दें कि 1 जून (रविवार) को होने वाले क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की टक्कर एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होनी है.
Full scenes guru. 😍pic.twitter.com/E1R77UPBfa
एलिमिनेटर मुकाबले में 30 मई (शुक्रवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (MI) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला भी मुल्लांपुर में ही होना है.
वहीं RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम को चौथे आईपीएल फाइनल में पहुंचाने के बाद टीम की प्लानिंग पर बात की. पाटीदार ने इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच सुयश के मैजिकल स्पेल के बार में भी खुलकर बात की.
पाटीदार बोले- सुयश ने अच्छा प्रदर्शन किया, वह स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करता है, जो उसकी ताकत है, मैंने उसे ज्यादा आइडिया नहीं देता ताकि वो कंफ्यूज ना हो. बस यही कहा कि स्टंप पर गेंद रखे. पाटीदार ने यह भी कहा कि हम अपने प्लांस को लेकर बहुत क्लियर थे कि कैसे गेंदबाजी करनी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












