
Operation Hanjipora: लश्कर के Terrorist को सेना के जवान ने दिया Family का हवाला, तुरंत कर दिया सरेंडर
Zee News
आतंकवादियों (Terrorist) को जहन्नुम भेजने वाली भारतीय सेना (Indian Army) उन्हें सरेंडर करवाने में भी माहिर है. शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हांजीपोरा (Hanjipora) इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां सेना की सूझबूझ के चलते आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया.
श्रीनगर: आतंकवादियों (Terrorist) को जहन्नुम भेजने वाली भारतीय सेना (Indian Army) उन्हें सरेंडर करवाने में भी माहिर है. शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हांजीपोरा (Hanjipora) इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां सेना की सूझबूझ के चलते आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया. सेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल हांजीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था और उसका साथी छिप गया था, जिसे सेना के जवानों ने सरेंडर करने के लिए राजी कर लिया. A precious life from was saved today, when a misguided youth who had recently joined LeT, surrendered during Op Hanjipora remains steadfast in its commitment to accept surrenders of local youth, who want to shun violence and return to the national mainstream. मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने आतंकी को उसके घरवालों और दोस्तों का हवाला दिया, जिसके बाद उसने एके-56 राइफल के साथ सरेंडर कर दिया. पुलिस के अनुसार, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया और दूसरा वहीं छिप गया.
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








