
Omicron: अभी नहीं चेते तो भारत में भी कहर बरपा सकता है ओमिक्रॉन... ये महीना सबसे खतरनाक
AajTak
देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब ओमिक्रॉन के मामले 650 से भी ज्यादा हो गए हैं. ओमिक्रॉन की बढ़ती मामलों को देखते हुए पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं. एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले दिनों में भारत में भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है.
भारत में कोरोना का नया वैरिएंट (New variant of Covid-19) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ओमिक्रॉन (Omicron variant) देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 650 के पार हो गई है. तेजी से बढ़ते इन मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. विदेशों में ये वैरिएंट पूरी तरह हावी हो चुका है और एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले दिनों में भारत में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.











