
Newswrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें
AajTak
गुजरात बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि राज्य में 12वी कक्षा के इम्तिहान 1st July यानी पहली जुलाई से लिए जाएंगे. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा. दिल्ली में कोरोना संक्रमण लंबी पाबंदियों के बाद अब थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,568 नए केस सामने आए हैं, वहीं 156 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी है. पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें. 1. Corona cases: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1568 नए केस, 156 मरीजों ने गंवाई जान दिल्ली में कोरोना संक्रमण लंबी पाबंदियों के बाद अब थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,568 नए केस सामने आए हैं, वहीं 156 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी है. 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.14 फीसदी हो गई है. 27 अप्रैल के बाद 1 दिन में यह आंकड़ा सबसे कम है. कोरोना के एक्टिव केस 22,000 से कम हो गए हैं. वहीं ये आंकड़े 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. 2. Yaas साइक्लोन: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हो सकता है असर, पढ़ें Weather अलर्ट ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा. पटना में मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर से मूव करने की वजह से बिहार में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा. बिहार में 27 मई तक बारिश की संभावना है. जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद, बिहार में 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे.3. Indian Railways: रेलवे ने नई दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें की रद्द, देखें लिस्ट कोरोना काल में रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या में कटौती कर रहा है. लगातार कई रूट्स पर टेनें रद्द की जा रही हैं. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से रेलवे ने दानापुर और राजगीर से चलने वाली 2 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों (Express Special Train) को 27 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. 4. 12th Board Exam: कोरोना संकट के बीच इस राज्य में एक जुलाई से होंगे 12वीं बोर्ड के एग्जाम कोरोना वेव की दूसरी लहर के बीच जहां अभिभावक 12वीं बोर्ड कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं, सीबीएसई बोर्ड भी 12वीं के एग्जाम के लिए राज्यों से राय मशविरा कर रहा है. इस बीच गुजरात बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि राज्य में 12वी कक्षा के इम्तिहान 1st July यानी पहली जुलाई से लिए जाएंगे. जिसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम शामिल हैं. जो छात्र किन्हीं कारणों से 1 जुलाई को इम्तिहान ना दे पाए, उन्हें 25 दिनों के अंदर दुबारा से इम्तिहान देने होंगे. 5. सींखचों में सुशील, पीएम रिपोर्ट में खुलासा- सिर में गहरे जख्म से गई रेसलर सागर की जान पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से उस पर वार किया गया क्योंकि शरीर और 1 से 4 सेंटीमीटर के गहरे जख्म मौजूद थे. सागर के सिर से लेकर घुटने तक चोट के निशान पाए गए थे. कई जगह पर चोट के निशान नीले पड़ गए थे. जानकारी के मुताबिक, पहलवान सागर धनखड़ को पांच मई की आधी रात 2 बजकर 52 मिनट पर पहले पास के अस्पताल BJRM हॉस्पिटल ले जाया गया और उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां सुबह सवा 7 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सागर के शरीर पर कई जगह चोंट के नीले निशान पड़े हुए थे.
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के मंदिर परिसरों में इस साल से मोबाइल फोन और कैमरों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP-4 लागू कर दिया है. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है और स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया.

माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम स्थल पर एकत्र हुए हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से स्नान आरंभ हो गया है जो दिन भर चलता रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए संगम क्षेत्र में पहुंचेगे.

जोशीमठ क्षेत्र में जंगलों में लग रही आग का सिलसिला अब भी जारी है. फूलों की घाटी, थेंग गांव, तपोवन रेंज और नीति घाटी के जंगलों में तगड़ी आग भड़क चुकी है. खासकर जोशीमठ के सामने चाई गांव के जंगलों में भीषण आग लगातार फैल रही है. कई दिन से बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से पहाड़ सूखे हुए हैं जिसका असर जंगलों पर पड़ रहा है.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के केस में कार्रवाई की है. मुंबई के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग से 58.13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये की राशि वापस कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों की संपत्तियां फ्रीज की हैं, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में हिमालयी कुत्तों की खास बाजार लोगों का ध्यान खींच रही है. पहाड़ी इलाकों से आए व्यापारी हिमालयन शीपडॉग बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 5,000 से 25,000 रुपये तक है. ये कुत्ते अपनी वफादारी और साहस के लिए जाने जाते हैं और जंगली जानवरों से भी मुकाबला करते हैं. पहले ग्रामीण इलाकों तक सीमित यह नस्ल अब शहरों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.








