
Mumbai में बारिश का Red Alert, Delhi में पड़ सकती हैं आंधी के साथ बौछारें, जानें अन्य States का हाल
Zee News
देश के कई राज्यों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. वहीं मुंबई में 2 दिन के लिए भारी बारिश होने की आशंका के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों (States) में आंधी-तूफान के साथ मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है. मुंबई (Mumbai) में तो भारी बारिश (Heavy Rain) का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जा चुका है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 4 डिग्री कम है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मानसून (Monsoon) पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. 13/06/2021: 11:20 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of North West Delhi, West Delhi, New Delhi, South West Delhi, South Delhi ( Kanjhawala, Mundaka, Pashchim Vihar, Punjabi Bagh, Rajauri Garden, | Kerala: Kochi receives rainfall this morning. As per IMD's forecast, it will experience a 'generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers' today. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यहां दिन में आंधी के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है. इस दौरान यहां हवा में नमी का स्तर 71 प्रतिशत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 93 था. इसे संतोषजनक माना जाता है. — India Meteorological Department (@Indiametdept) — ANI (@ANI)
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








