
Multibagger Stock Tips: इन 19 शेयर्स ने बना दिया निवेशकों को मालामाल, एक महीने में 191.82% तक दिया रिटर्न
ABP News
Share Market News: पिछले एक महीने में विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 38 स्टॉक दोगुने से अधिक हो गए हैं.
Multibagger Stock: पिछले एक महीने में बाजार में एनर्जी शेयर्स (energy stocks), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर्स (consumer durables stocks), एफएमसीजी शेयर्स और टेलीकॉम शेयर्स (Telecom stocks) ने बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) से बेहतर प्रदर्शन किया है. बीएसई सेंसेक्स पिछले एक महीने में 7 फीसदी चढ़ा है. बीएसई एनर्जी इंडेक्स (BSE Energy index) पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा सेक्टर गेनर रहा, जिसमें 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी लुढ़क गया और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स था, जिसके बाद बीएसई मेटल इंडेक्स 0.58 फीसदी लुढ़क गया. पिछले एक महीने में विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 38 स्टॉक दोगुने से अधिक हो गए हैं.More Related News
