
MI vs GT Elimintor IPL 2025: आईपीएल एलिमिनेटर में श्रीलंकाई खिलाड़ी बदलेंगे गेम, ये हो सकती है GT-MI की प्लेइंग 11
AajTak
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव होने तय हैं. जोस बटलर, कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स स्वदेश लौट चुके हैं और प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स को उनकी कमी खलेगी. गुजरात टाइटन्स की तरह मुंबई इंडियंस को भी विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान हुआ है.
GT vs MI Playing XI, IPL 2025 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर होनी है. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम को दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.
खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. वहीं गुजरात टाइटन्स ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है और इस दौरान 2022 में अपने डेब्यू सीजन में खिताब भी जीता. हालांकि शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों को ही काफी कुछ साबित करना है.
अगर गुजरात टाइटन्स खिताब जीतती है तो भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान गिल की कप्तान के रूप में साख मजबूत होगी. हार्दिक पंड्या को पिछले साल टीम में वापसी पर हूटिंग का सामना करने के बाद फैन्स का प्यार वापस मिल गया है और आईपीएल ट्रॉफी से वह फ्रेंचाइजी के महान खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. हालांकि दोनों कप्तान को खिताब की तलाश में अपने सामने मौजूद मुद्दों का हल खोजना होगा.
प्लेइंग-11 में होंगे बड़े फेरबदल
देखा जाए तो इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव होने तय हैं. जोस बटलर, कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स स्वदेश लौट चुके हैं और प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स को उनकी कमी खलेगी. बटलर के विकल्प के तौर पर टीम ने श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है और वो इस मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं.
गुजरात टाइटन्स की तरह मुंबई इंडियंस को भी विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान हुआ है. टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ रयान रिकल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अब राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ चुका है. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के साथ भी ऐसा ही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












