
Manoj Tiwary on Gautam Gambhir: 'तुम मुझसे बाहर मिलो...', धोनी के बाद अब गंभीर पर भड़का ये स्टार क्रिकेटर, कहा- मुझे मिली थी धमकी
AajTak
टीम इंडिया के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तिवारी ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर ने उन्हें धमकी दी थी. तब गंभीर और तिवारी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला करते थे.
Manoj Tiwary on Gautam Gambhir: बंगाल और भारत के लिए खेल चुके स्टार क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद तिवारी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भड़क गए थे. तिवारी का कहना था कि उन्हें शतक मारने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया था. तिवारी ने कहा था कि वह धोनी से पूछना चाहते हैं कि उन्हें शतक बनाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर कर दिया गया था.
कप्तान गंभीर से तिवारी की हुई थी लड़ाई
धोनी के बाद अब मनोज तिवारी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. तिवारी ने चौंकाने वाला खुलासा करते गुए कहा कि एक आईपीएल मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में उनकी कप्तान गौतम गंभीर से बहस हो गई थी, जिसके बाद गंभीर ने उन्हें धमकी दी थी. तब गंभीर और तिवारी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला करते थे. यह घटना साल 2013 के आईपीएल सीजन के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में हुई थी.
मनोज तिवारी ने आनंद बाजार पत्रिका के साथ बातचीत में बताया, 'गंभीर ने कहा कि तुम मैच के बाद मुझसे बाहर मिलना, मैं तुम्हें देख लूंगा. आज तुम्हारा काम खत्म हो गया. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. कोटला में पत्रकारों का हुजूम मैदान के अंदर था. हर कोई उन शब्दों को सुन सकता था.'
यह भी पढ़ें: 'शतक मारने के बावजूद बाहर किया, रोहित-विराट बन सकता था', धोनी पर भड़के मनोज तिवारी
उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी गंभीर के साथ हुई उस लड़ाई अफसोस है क्योंकि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो सीनियर्स से झगड़ते हैं. उस घटना को टाला जा सकता था. सीनियर्स के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन एक घटना के कारण मेरी बदनामी हुई. एक समय गंभीर के साथ रिश्ते अच्छे थे. इसलिए मुझे अफसोस ज्यादा है. केकेआर के लिए खेलते समय उनके साथ कई बार चर्चा हुई थी. मैं भी तय करता था कि टीम में किसे शामिल करना है. सभी क्रिकेटरों की राय ली जाती थी.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












