
LCH Prachand में उड़ान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ ने क्यों पहना ये हरा सूट, जानें इसकी खासियत
AajTak
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर एयरबेस पर लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड भारतीय वायुसेना को सौंपा. उसमें उड़ान भी भरी. अलग तरह का सूट पहनकर. जो आमतौर पर हेलिकॉप्टर या फाइटर जेट पायलट पहनते हैं. आखिर इस सूट को पहनते क्यों हैं? इसका नाम क्या है? ये कैसे बनता है? इसे पहनने से फायदा क्या होता?
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 3 अक्टूबर 2022 को जोधपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को 10 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) सौंपे. इन हेलिकॉप्टरों को एलसीएच प्रचंड नाम दिया गया है. इस हेलिकॉप्टर में राजनाथ सिंह ने उड़ान भी भरी. कार्यक्रम में तो रक्षामंत्री अपने पारंपरिक कुर्ते पैजामे और हाफ जैकेट में पहुचे थे. लेकिन उड़ान से पहले वो एकदम पायलट लग रहे थे. पायलटों वाला यूनिफॉर्म पहना था. हाथों में हेलमेट था. आंखों पर एविएटर चश्मा. आखिर उन्होंने यह सूट पहना क्यों? क्या नाम है इस सूट का?
एलसीएच प्रचंड (LCH Prachand) में जाने से पहले राजनाथ सिंह को जो आर्मी ग्रीन रंग की यूनिफॉर्म पहनाया गया. उसे असल में जी सूट (G-Suit) कहते हैं. इसे एंटी-जी सूट (anti-g suit) भी कहते हैं. यह एक खास तरह का फ्लाइट सूट (Flight Suit) होता है जो आमतौर पर फाइटर पायलट और एस्ट्रोनॉट्स पहनते हैं. अब यह जानते हैं कि आखिर जी सूट को क्यों पहना जाता है.
जब आप फाइटर जेट या कॉम्बैट हेलिकॉप्टर में तेज गति में उड़ान भरते हैं, तब धरती के गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह से शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. बेहोशी आने लगती है. क्योंकि आप गुरुत्वाकर्षण के विपरीत दिशा में जा रहे होते हैं. कलाबाजियां करते हैं. ऐसे में शरीर का खून ग्रैविटी की वजह से शरीर के निचले हिस्से में जाने लगता है. दिमाग में खून की कमी होने लगती है. इससे आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है. या फिर आप बेहोश (g-LOC) होने लगते हैं. इसकी वजह से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं.
खून का बहाव सही बना रहे इसलिए जरूरी है सूट

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







