
Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में क्यों आमने-सामने हैं भगवा और हिजाब? जानें पूरा मामला
AajTak
कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब और भगवा स्कॉर्फ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ छात्राएं स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं तो इसके विरोध में कई छात्र भगवा स्कॉर्फ लपेट कर उनका विरोध कर रहे हैं और स्कूल आ रहे हैं. कुछ छात्राएं हिजाब पहनने को अपना मौलिक अधिकार बातते हुए हाईकोर्ट भी पहुंच गई हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद की. हिजाब विवाद की पूरी कहानी क्या है? हिजाब पहनने से किसे और क्या परेशानी है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











