
JEE मेन्स परीक्षा में ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा, शुरु हुए रजिस्ट्रेशन
AajTak
जेईई मेन 2026 दो सत्रों में आयोजित होगा. पहला जनवरी (1 से 30 जनवरी) और दूसरा अप्रैल (1 से 10 अप्रैल) के बीच. परीक्षा दो पेपरों के लिए होगी: पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग). आवेदन और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 31 अक्टूबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2026 के आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिए हैं. जेईई मेन 2026 जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 नवंबर (रात 9 बजे) है. क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से शुल्क का भुगतान 27 नवंबर, रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है.
पहली बार परीक्षा के दौरान ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर
पहली बार, एनटीए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान एक ऑनस्क्रीन मानक कैलकुलेटर उपलब्ध कराएगा. जेईई मेन 2026 सूचना ब्रोशर में एक बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार गणित के लिए इस बुनियादी ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग जोड़, घटाव, भाग और गुणा के लिए कर सकते हैं. साथ ही, इस कैलकुलेटर में वर्गमूल, प्रतिशत आदि के लिए फ़ंक्शन भी शामिल हैं.
इसी तरह के रुझानों को जारी रखते हुए, 2026 में जेईई मेन भी दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र 1 से 30 जनवरी, 2026 तक और अगला सत्र 1 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है - पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीफार्मा).
उम्मीदवार अपने वर्तमान या स्थायी पते वाले राज्य से परीक्षा केंद्र के लिए अधिकतम चार शहरों का चयन कर सकते हैं. एनटीए कम उम्मीदवारों की संख्या होने पर शहरों को मिलाने और प्रशासनिक कारणों से उम्मीदवार की पसंद के अलावा कोई अन्य शहर आवंटित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. विदेशी उम्मीदवारों को अपने वर्तमान और स्थायी पते के आधार पर शहरों का चयन करना होगा और भारत में कम से कम एक शहर का चयन करना होगा.
आवेदन करते समय यह ध्यान रखें

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










