
IRCTC: रेलवे की रामायण यात्रा से रामलला सहित काशी विश्वनाथ के करें दर्शन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें किराया
AajTak
IRCTC की श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप 12 दिसंबर से शुरू होगी. यह यात्रा 17 दिनों की होगी और यात्रा के दौरान पर्यटक रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे.
IRCTC Ramayana Circuit Train: भगवान राम में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत 'श्री रामायण यात्रा' की शुरुआत की है. पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए IRCTC ने 7 नवंबर के बाद एक और ट्रिप का फैसला किया है. श्री रामायण यात्रा की दूसरी ट्रिप 12 दिसंबर से शुरू होगी. यह यात्रा 17 दिनों की होगी और यात्रा के दौरान पर्यटक रामलला और हनुमानगढ़ी के साथ-साथ सीता जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे.
IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही श्री रामायण यात्रा के लिए पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. इस यात्रा के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) यानी 7 नवंबर से शुरू है. जो पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. इस टूरिस्ट ट्रेन की सभी सीटें पर्यटकों द्वारा आरक्षित कराई जा चुकी हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने एक बार फिर 12 नवंबर से नए ट्रिप का प्लान किया है.

ईरान का 'हिमालय'... जिसकी सरहदों को नहीं पार कर सका है कोई शत्रु, क्या खामेनेई की सेना को यही बचाएगा
ईरान का ऊबड़-खाबड़ इलाका, विशाल आकार और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था किसी भी जमीनी हमले के लिए बहुत बड़ी रुकावटें पैदा करती हैं, ईरान-इराक युद्ध जैसे ऐतिहासिक उदाहरण इन चुनौतियों को उजागर करते हैं, जहां हमलावर सेनाएं पहाड़ों और रेगिस्तानों के बीच फंस गईं थी. अमेरिका भी ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला कर चुका है, लेकिन पूरी सफलता उसे भी नहीं मिली,

जम्मू-कश्मीर के पूंछ और सांबा जिलों में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड पर हैं. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन मंडराने के बाद सुरक्षा बलों ने एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया. इससे पहले राजौरी में भी संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सेना ने फायरिंग की थी.











