
IPL 2025: सुपर ओवर में हार के बाद राहुल द्रविड़ पर उठे सवाल, चेतेश्वर पुजारा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी 'लपेटा'
AajTak
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजस्थान ने सुपर ओवर में शिमरॉन हेटमायर के साथ रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो चौंकाने वाला था
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-32 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर सुपर ओवर में जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी के चलते यह मुकाबला टाई पर छूटा. फिर सुपर ओवर में भी स्टार्क ने दमदार गेंदबाजी की.
सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क ने दो चौके खाए. वहीं उन्होंने दो बेहतरीन रन आउट में अपनी भूमिका निभाई. इसके चलते राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 11 रन ही बना पाई. इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमश: एक चौका और एक छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन घरेलू मैदान पर पहली जीत दिलाई.
राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में शिमरॉन हेटमायर के साथ रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो चौंकाने वाला था. वहीं तीसरे बैटर के तौर पर यशस्वी जायसवाल उतरे थे.
अब भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के गेम प्लान पर सवाल उठाए हैं. पुजारा का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर के दौरान बतौर बल्लेबाज नीतीश राणा को यूज करना चाहिए था, जबकि यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवानी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें: 1453 दिन और 293 मैच के बाद लौटा सुपर ओवर का रोमांच, दिल्ली ने बनाया ये रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि नीतीश को उन तीनों में होना चाहिए था. लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें शुरुआत करनी चाहिए थी या नहीं. मैं चाहता था कि यशस्वी जायसवाल शुरुआत करें क्योंकि उनका रिकॉर्ड स्टार्क के खिलाफ सभी प्रारूपों में शानदार रहा है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












