
INDW vs SLW: चौथे टी20 में प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुईं जेमिमा, BCCI ने दिया अपडेट
AajTak
भारत ने सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद चौथे महिला टी20 में टीम संयोजन में बदलाव किए. बीमारी के कारण जेमिमा रोड्रिग्स बाहर हुईं, जबकि हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी की वापसी हुई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसे नए खिलाड़ियों को परखने का सही मौका बताया.
भारत-श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. सीरीज़ अपने नाम कर लेने के बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव करने का फैसला किया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम जेमिमा रोड्रिग्स का है, जो इस मैच में नहीं खेल रही हैं. सीरीज़ के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं जेमिमा बीमारी के कारण बाहर हुई हैं और उनकी जगह हरलीन देओल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
सीरीज पर भारत का कब्जा
भारत पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और टीम प्रबंधन ने तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को भी आराम देने का फैसला किया है. क्रांति ने महिला वनडे वर्ल्ड कप और मौजूदा सीरीज़ के पहले तीनों मैच खेले थे. उनकी जगह अरुंधति रेड्डी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है, जो पिछला मुकाबला नहीं खेल पाई थीं.
बीसीसीआई ने क्या अपडेट दी
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'जेमिमा रोड्रिग्स हल्के बुखार के बाद आई कमजोरी के कारण तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति और रिकवरी पर करीबी नज़र बनाए हुए है.'
यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Live Score, Women’s T20: भारत की बल्लेबाजी जारी, जीत का चौका लगाने उतरी है हरमन ब्रिगेड

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












