
Indian Railways: मांगों को माने सरकार नहीं तो अवकाश पर जाएंगे, 35 हजार से ज्यादा स्टेशन मास्टरों की चेतावनी
AajTak
देशभर के 35,000 स्टेशन मास्टर अपनी मांगों को मनवाने के लिए साल 2020 से संघर्षरत हैं. स्टेशन मास्टरों ने सरकार से कई मांगे की हैं. रेलवे में सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाना भी शामिल है.
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने कहा है कि यदि उनकी ओर से मांगी गईं मांगों को नहीं माना गया तो वे 31 मई को सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. बता दें कि यदि ऐसा होता है तो देशभर में ट्रेनों के परिचालन पर बड़ा असर पड़ सकता है. देशभर के 35,000 स्टेशन मास्टर अपनी मांगों को मनवाने के लिए साल 2020 से संघर्षरत हैं.
बता दें कि स्टेशन मास्टरों ने सरकार से कई मांगे की हैं. रेलवे में सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाना. सभी रेल कर्मचारियों को बिना किसी अधिकतम सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता बहाल करना.
स्टेशन मास्टरों के संवर्ग में एमएसीपी का लाभ 16.02.2018 के बजाय 01.01.2016 से प्रदान करना, ट्रेनों के सुरक्षित और समय पर चलने में उनके योगदान के लिए स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता देना.
इसके अलावा, रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण रोकना और न्यू पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाना भी स्टेशन मास्टरों की सरकार से की गई मांगों में शामिल है. मालूम हो कि स्टेशन मास्टर ही ट्रेन के परिचालन संबंधित स्टेशन पर निर्णय लेते हैं. यदि स्टेशन मास्टर एक दिन की हड़ताल पर जाते हैं तो रेलवे के परिचालन पर बड़ा असर पड़ सकता है.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.










