
India WTC Final Scenario: ...तो सिडनी टेस्ट जीतकर भी WTC फाइनल नहीं खेल पाएगी भारतीय टीम, जानिए गणित
AajTak
WTC Latest Points Table: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में जीत तो दर्ज करनी ही होगी, साथ ही उसे दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
Team India WTC Final Scenario: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ. इस मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस हार के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का गणित बिगड़ गया है.
कह सकते हैं कि भारतीय टीम के सामने अब WTC फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति यह है कि भारतीय टीम के पास WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए अब एक ही मैच बचा है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
यह टेस्ट जीतकर भी भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, यह भी पक्का नहीं है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में पर पूरी तरह निर्भर रहना होगा. आइए जानते हैं क्या है WTC फाइनल का गणित...
भारत के लिए ये है WTC फाइनल का समीकरण
- यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती है, तब उसे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका एक भी मैच हारे नहीं. साथ ही यह सीरीज भी जीत ले. भले ही वो यह सीरीज 1-0 से जीते. उस स्थिति में भारत WTC फाइनल में होगा. - यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती है, तब श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया को फायदा मिलेगा और वो WTC फाइनल में पहुंचेगी. - यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है, तब भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-1 से जीत लेगी. तब टीम इंडिया के 51.75 प्रतिशत अंक होंगे और वो फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












