
India vs Sri Lanka T20 Series: चार साल से विजय रथ पर सवार टीम इंडिया... हार्दिक एंड कंपनी के तूफान में आज उड़ेगी श्रीलंका
AajTak
टीम इंडिया को आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलना है. यह मैच राजकोट में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यदि यह तीसरा मैच भारतीय टीम जीतती है, तो पिछले 4 सालों में यह उसकी 10वीं टी20 सीरीज में जीत होगी....
India vs Sri Lanka T20 Series: भारतीय टीम का पिछले चार सालों से अपने घर में टी20 फॉर्मेट में अलग ही दबदबा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया ने अपने घर में एक भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज हारी नहीं है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आज फिर भारतीय टीम अपने इस शानदार विजय रथ को आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
बता दें कि टीम इंडिया को आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलना है. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच में टॉस 6.30 बजे से होगा.
4 साल में टीम इंडिया घर में टी20 सीरीज नहीं हारी
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच पुणे के मैदान पर खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
यदि यह तीसरा मैच भारतीय टीम जीतती है, तो पिछले 4 सालों में यह उसकी 10वीं टी20 सीरीज में जीत होगी. इस दौरान टीम इंडिया अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम को अपने घर में पिछली बार फरवरी 2019 में हार मिली थी. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
पिछले 4 सालों में श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरी सीरीज

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












