
India vs Bangladesh, World Cup: वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाने उतरेगी भारतीय टीम, एशिया कप में बांग्लादेश से हार चुकी रोहित ब्रिगेड
AajTak
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज पुणे में अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारत और बांग्लादेश की टक्कर होगी. यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा. बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को शिकस्त दी है. इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रनों से हराया था.
India vs Bangladesh, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज (19 अक्टूबर) जीत का चौका लगाने के लिए पुणे के मैदान में उतरेगी. टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. पुणे में यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा.
इस वर्ल्ड कप में हाल ही में दो मैचों में बड़े उलटफेर हुए हैं. साथ ही भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी.
पिछले मुकाबले में ही बांग्लादेश ने भारत को हराया था
बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को शिकस्त दी है. इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रनों से हराया था. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हलके में लेने से बचना चाहेगा.
बल्लेबाजी के मोर्चे पर कप्तान रोहित अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे. रोहित पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 86 और अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेलकर दबदबा बनाया, जिससे भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया.
भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उनका लक्ष्य अपनी जीत का क्रम आगे बढ़ाना होगा. रोहित के युवा सलामी जोड़ीदार गिल बड़ी पारी के साथ खुद इस मंच पर साबित करने के लिए उत्सुक होंगे. वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इस साल वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












