
India vs Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलते हैं ये 2 भारतीय गेंदबाज... सीरीज में रिकॉर्ड बनाने का मौका
AajTak
भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2023 खिताब जीता है. अब टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर वर्ल्ड कप खेलना है. दोनों के लिए बीसीसीआई ने टीमें घोषित कर दी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा अहम साबित हो सकते हैं.
India vs Australia Series: एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें घोषित कर दी गई हैं. पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
हाल ही में हुए एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आग उगलती हुई गेंदबाजी की थी. खासकर फाइनल में उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के दम पर अकेले ही श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया था.
मौजूदा टीम में शमी-जडेजा का रहा जलवा
मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए वनडे मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में पेसर मोहम्मद शमी और स्पिनर रवींद्र जडेजा सबसे आगे नजर आते हैं. यह दोनों जब भी कंगारू टीम के खिलाफ होते हैं, तो धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को तोड़कर रख देते हैं.
शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 32 विकेट लिए हैं. जबकि जडेजा ने 39 मैचों की 36 पारियों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का औसत 34.71 और जडेजा का 58.66 रहा है.
ओवरऑल देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज कपिल देव ने लिए हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45 विकेट झटके थे. दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 36 विकेट झटके थे. ऐसे में शमी और जडेजा के पास अगरकर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












