
India Playing XI Vs England: शुभमन गिल- ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन लॉक, ओपनर और नंबर 3 पर कंफ्यूजन...लीड्स टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया?
AajTak
India Playing 11 Leeds Test: शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे, ऋषभ पंत नंबर 5 पर... इस बात का खुलासा टीम इंडिया के के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने किया है. लेकिन नंबर 3 पर कौन खेलेगा, ओपनर्स कौन होंगे... इस पर अब भी सस्पेंस हैं.
India Playing 11 Leeds Test: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि पंत खुद नंबर 5 पर उतरेंगे. कोहली के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज की जरूरत थी, और अब टीम मैनेजमेंट ने यह जिम्मेदारी गिल को दी है. गिल और खुद अपनी बल्लेबाजी पोजीशन पर पंत ने सफाई दी है.
पंत ने कहा- नंबर 3 को लेकर अब भी चर्चा चल रही है, लेकिन 4 और 5 फिक्स हैं. शुभमन नंबर 4 पर आएंगे और मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करूंगा. बाकी के स्लॉट पर बातचीत जारी है.
विराट कोहली के दौर में नंबर 4 का स्थान पक्का माना जाता था, लेकिन अब इस अहम पोजीशन की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है, जो शांत मिजाज और स्टाइलिश बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
वहीं ऋषभ पंत भारत के 2024/25 टेस्ट सीजन में लगातार नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले ऐसा माना जा रहा था कि करुण नायर को नंबर 5 पर मौका मिल सकता है और पंत नंबर 6 पर आ सकते हैं, लेकिन पंत ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया है. यानी नंबर 4 पर गिल और नंबर 5 पर पंत खेलेंगे, ये फाइनल हो चुका है.
On how is he looking at the #TeamIndia Test vice-captaincy role 🤔 Hear what Rishabh Pant had to say #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/59X01ARpxm
तो करुण नायर कहां खेलेंगे? इसका जवाब अभी साफ नहीं है, क्योंकि नंबर 3 की पोजीशन अभी तय नहीं है. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म और इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर टीम में वापसी की है. वह अब नंबर 3 के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. हाल ही में टेस्ट टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी नंबर 3 के लिए विकल्प हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












