
IND vs WI: 10 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे रवींद्र जडेजा, दुनिया के केवल 3 खिलाड़ी कर सके हैं ऐसा कमाल
AajTak
रवींद्र जडेजा दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 4000 टेस्ट रन पूरे कर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं. अगर वह 10 रन और बना लेते हैं, तो वह कपिल देव के बाद 4000+ रन और 300+ विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्तूबर से नई दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इतिहास रचने के कगार पर हैं. भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में वह एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसे अब तक दुनिया के केवल तीन दिग्गज ही हासिल कर पाए हैं.
भारत ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में एक पारी से मात दी. इस जीत के हीरो रहे स्थानीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. इसकी बदौलत बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने हाल ही में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग हासिल की है. 2023 से अब तक जडेजा ने लगभग 1500 रन 43 की औसत से बनाए हैं और साथ ही 88 विकेट 26.6 की औसत से झटके हैं. आंकड़ों और प्रदर्शन दोनों के लिहाज से वह मौजूदा समय में किसी भी ऑलराउंडर से कई स्तर आगे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI Highlights: टीम इंडिया की अहमदाबाद टेस्ट में बड़ी जीत, वेस्टइंडीज ने तीसरे ही दिन टेके घुटने, जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन
एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शुरुआत करने वाले जडेजा ने अब खुद को एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में विकसित किया है. वह स्पिन और तेज दोनों तरह की गेंदबाजी के खिलाफ निपुण हैं, जिससे उन्हें SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भी सफलता मिली है. उनके नाम अब तक 6 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं और वह सही मायनों में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं.
इतिहास रचने से केवल 10 रन दूर हैं जडेजा
जडेजा 4000 टेस्ट रन के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं. वर्तमान में उनके नाम 3990 टेस्ट रन और 334 विकेट हैं. अगर दिल्ली टेस्ट में वह सिर्फ 10 रन और बना लेते हैं, तो वह 4000 रन पूरे करने वाले 18वें भारतीय बल्लेबाज और केवल दूसरे भारतीय ऑलराउंडर (कपिल देव के बाद) बन जाएंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












