
IND vs SL: लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीत का इतिहास रचेगी टीम इंडिया, कोई टीम आसपास नहीं
AajTak
टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी...
टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच मोहाली में हुआ, जो भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के अंतर से जीत लिया. अब सीरीज का आखिरी यानी दूसरा टेस्ट 14 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा.
यदि भारतीय टीम यह डे-नाइट टेस्ट जीतती है, तो वह अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है. भारतीय टीम ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. उसके बाद से अब तक कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. इस कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 2 बार लगातार 16 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उसने 1999 से 2001 के बीच हासिल किया था. दूसरी बार 2005 से 2008 तक यह मैच जीते थे.
टीम इंडिया ने लगातार 14 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











