
IND vs ENG 4th Test Live Score Day 1: केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर, 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है टीम इंडिया
AajTak
India vs England 4th Test Live Score Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला बुधवार (23 जुलाई) से है. मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम सीरीज 2-1 से आगे चल रही है.
India vs England 4th Test Live Score Day 1: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज (23 जुलाई) से शुरू हुआ. भारतीय टीम में अंशुल कम्बोज का डेब्यू हुआ. वहीं टीम में 3 बदलाव हुए हैं. करुण की जगह साई सुदर्शन को शामिल किया गया है. चोटिल आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की जगह कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.
मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है.टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी पर जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
कौन हैं अंशुल कम्बोज
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उन्हें भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप सौंपी. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी हैं.
24 साल के अंशुल कंबोज को यह मौका प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़कर मिला. चयनकर्ताओं ने इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया. उनकी यह एंट्री भारत के कई वरिष्ठ तेज गेंदबाज (आकाश दीप और अर्शदीप सिंह) के चोटिल होने के बाद हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












