
Ind vs Eng: शार्दुल ठाकुर ने मारा कमाल का सिक्स, बैट चेक करने लगे स्टोक्स, VIDEO
AajTak
शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 30 रनों का अहम योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार सिक्स मारा. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स शार्दुल का बैट चेक करने पहुंच गए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के लिए बीते कुछ महीने शानदार गुजरे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका जलवा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी जारी है. शार्दुल गेंद से कमाल करने के साथ नीचले नंबर पर आकर टीम इंडिया के लिए जरूरी रन बना रहे हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 30 रनों का अहम योगदान किया. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार सिक्स मारा. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स शार्दुल का बैट चेक करने पहुंच गए. हालांकि दोनों इस दौरान हंसते नजर आए. मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे शार्दुल ने पारी के 45वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया. सिक्स लगने के बाद स्टोक्स हंसते हुए शार्दुल का बल्ला उठाकर देखने लगे. शार्दुल ने इस मैच में 21 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए जिसमें एक चौका और 3 छक्के शामिल रहे. Stokes with a better allrounder than him pic.twitter.com/6HGS2W2auSMore Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












