
IND vs ENG: 'मैं ऋषभ पंत का फैन हूं, बुमराह की समस्या...', दूसरे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने गिल को दी चुनौती
AajTak
बुमराह पर उठे सवालों को टालते हुए स्टोक्स बोले
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह की केवल तीन टेस्ट खेलने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि "ये भारत की समस्या है, हम इंग्लैंड की टीम पर ध्यान दे रहे हैं." स्टोक्स ने साफ किया कि वे भारत की टीम को लेकर किसी तरह का पूर्वानुमान नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें भरोसा है कि "जोश से भरी यह भारतीय टीम" दूसरे टेस्ट में कड़ी टक्कर देगी.
बुमराह पर उठे सवालों को टालते हुए स्टोक्स बोले "ये भारत की समस्या है. वे खुद इसका समाधान निकालेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं. लीड्स टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे असरदार गेंदबाज़ साबित हुए थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सके.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने की कपिल की बोलती बंद, ऋषभ पंत- चहल ने किया रिएक्ट, कॉमेडियन बोले- मेरे ऊपर...
भारत की टीम हमेशा लड़ाई लड़ती है- स्टोक्स
भारतीय टीम को लेकर स्टोक्स ने कहा, 'यह एक अच्छी टीम है. ये हमेशा कड़ी टक्कर देती है, जोश से भरी हुई टीम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर हमेशा दबाव होता है, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों पर उससे कुछ ज़्यादा ही होता है. लीड्स में जो हुआ उसे हम भुला चुके हैं, अब मुकाबला दोबारा 0-0 से शुरू होगा.'
इंग्लैंड ने लीड्स में 371 रन का पीछा कर अपनी टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ पूरी की. गौरतलब है कि उनकी सबसे बड़ी रन चेज़ (378 रन) भी भारत के खिलाफ ही 2022 में इसी एजबेस्टन मैदान पर हुई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












