
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कुलदीप-जडेजा को लेकर ये बोले
AajTak
भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज़ी विभाग ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर गेंदबाज़ी निराशाजनक रही.
भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज़ी विभाग ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर गेंदबाज़ी निराशाजनक रही.
दूसरे टेस्ट के लिए जो 2 जुलाई, बुधवार से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हो रहा है, कई विशेषज्ञों और फैंस ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की मांग की है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी यही सुझाव दिया है. उनका मानना है कि कुलदीप की विकेट लेने की क्षमता भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर भड़का ये पूर्व भारतीय दिग्गज, हार का फोकरा ठीकरा
माइकल क्लार्क ने दिया ये सुझाव
माइकल क्लार्क ने कहा, 'गेंदबाज़ी के नजरिए से मैं किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि भारत को कुलदीप यादव को ज़रूर खिलाना चाहिए. यह तो साफ़-साफ़ फैसला होना चाहिए. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है और इस टेस्ट में जो आक्रमण था, उससे कहीं बेहतर विकल्प होता.'
क्लार्क ने यह भी कहा कि भारत अक्सर अतिरिक्त बल्लेबाज़ी विकल्पों को तरजीह देता है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड में टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसा पहले भी किया है. वे अतिरिक्त बल्लेबाज़ी या गहराई के लिए नंबर वन स्पिनर को टीम से बाहर रखने का जोखिम उठाते हैं. लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेने की सोच रखनी चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












