
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन धड़ाधड़ गिरे विकेट, आज का खेल निर्णायक... यशस्वी टिके तो पलटेगा मैच, क्या होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?
AajTak
ओवल टेस्ट में तीसरे दिन का खेल काफी निर्णायक रहने वाला है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पिच अब भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (1 अगस्त) स्टम्प तक भारतीय टीम का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन था. भारत की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट बाकी हैं.
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी थी. यानी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 23 रन की मामूली लीड मिली. दूसरे दिन के खेल में विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. जहां पहले दिन केवल 6 विकेट गिरे. वहीं दूसरे दिन 15 विकेट गिर गए.
विकेटों के पतझड़ के कारण मुकाबला तेज से गति से आगे बढ़ा है. दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 204 रनों से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि भारत अपने पहले दिन के स्कोर में केवल 20 रन जोड़ सका और उसके आखिरी के चार विकेट गिर गए. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पांच विकेट चटकाए.
कृष्णा-सिराज ने कराई टीम इंडिया की वापसी फिर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्राउली ने मिलकर 12.5 ओवर्स में 92 रन जोड़े. हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद इंग्लैंड ने मोमेंटम गंवा दिया. दूसरे दिन के खेल के दूसरे सीजन में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाए, जिसने भारतीय टीम की वापसी करा दी.
भारतीय टीम ने इसके बाद आखिरी सेशन में इंग्लैंड के 2 विकेट निकाले. चूंकि क्रिस वोक्स बैटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में इंग्लैंड की पहली पारी 247/9 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके. आकाश दीप को भी एक सफलता हासिल हुई.
इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी में दो विकेट गिर गए. केएल राहुल (7 रन) को जोश टंग ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. वहीं साई सुदर्शन 11 रनों के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन का शिकार बने. एटकिंसन ने सुदर्शन को एलीबडब्ल्यू आउट किया. यशस्वी जायसवाल का भी विकेट इंग्लिश टीम ले सकती थी, लेकिन उन्हें 20 और 40 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिले. खेल समाप्ति के समय यशस्वी जायसवाल 51 और नाइटवॉचमैन आकाश दीप 4 रन पर नॉटआउट थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












