
IND vs ENG: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो एजबेस्टन टेस्ट में कौन लेगा उनकी जगह? अर्शदीप सिंह-आकाश दीप में किसका दावा मजबूत
AajTak
जसप्रीत बुमराह का एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. यह भारतीय टीम के लिए किसी सेटबैक से कम नहीं होगा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बूम बूम बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 14वां 5 विकेट हॉल रहा. वहीं दूसरी पारी में भी इस अनुभवी गेंदबाज ने किफायती बॉलिंग की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
बुमराह रहेंगे दूसरे टेस्ट से बाहर!
जसप्रीत बुमराह का अब 2 जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय दिख रहा है, जो भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह एक मैच तो खेल चुके हैं. यानी वो बाकी के चार टेस्ट मैचों में से बुमराह सिर्फ 2 में खेलते दिखेंगे.
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर उनकी जगह कौन लेगा ये देखने वाली बात होगी. जहां तक विकल्पों की बात है, तो भारतीय टीम के पास पेस बॉलिंग बैकअप के तौर पर ज्यादा ऑप्शन मौजूद नहीं हैं. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी लीड्स टेस्ट मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी. यानी अब विकल्प के तौर पर वास्तविक रूप से केवल आकाश दीप और अर्शदीप सिंह बचे हैं. आकाश दीप और अर्शदीप सिंह दोनों में से किसी एक को चुनना आसान हीं होने वाला है.
आकाश दीप की खासियत और कमजोरी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आकाश ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में ही जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया था. तब आकाश ने भारतीय कंडीशन्स में ऐसा प्रदर्शन किया था, जहां कि पिचें आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली होती हैं. इससे आकाश के स्किल की पहचान होती है. आकाश इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशन्स में गेंद को आसानी से मूव करा सकते हैं, जो बुमराह के विकल्प के तौर पर जरूरी है. आकाश अपनी गेंदबाजी से मोहम्मद शमी की भी याद दिलाते हैं. आकाश दीप का एक्शन शमी की तरह ही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












