
ICC No.1 T20i Bowler: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, पहली बार बने दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज... बुमराह-बिश्नोई भी कर चुके हैं ऐसा
AajTak
एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ICC मेन्स T20I गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. वो पहली बार इस फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं.
'मिस्ट्री स्पिनर' और 'गेंद के जादूगर' वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में धमाका किया है. अपने कमाल की गेंदबाजी के बदौलत ICC मेन्स T20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वरुण को यह बड़ी उपलब्धि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पहले दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल हुई है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है.
34 साल के वरुण चक्रवर्ती ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तरह कमाल कर दिया. जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं. UAE के खिलाफ दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट की किफायती स्पेल से उन्होंने रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगवाई. चक्रवर्ती का इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ स्थान फरवरी 2025 में था, जब वो दूसरे नंबर पर पहुंचे थे. इस बार उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए ICC रैंकिंग के सबसे ऊपर के सिंहासन पर कब्जा किया. जैकब डफी मार्च से इस रैंकिंग में नंबर 1 थे, लेकिन अब चक्रवर्ती ने अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारतीय स्पिन की ताकत आज भी बुलंद है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












