
Handling the ball: WTC फाइनल में बवाल, 'हैंडलिंग द बॉल' करके भी बचा अफ्रीकी खिलाड़ी... कंगारू टीम रह गई हैरान, जानें नियम
AajTak
WTC फाइनल 2025 लॉर्ड्स में जारी है. इस टेस्ट के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम के खिलाफ 'हैंडलिंग द बॉल' की अपील की गई, लेकिन उनको मैदान में नॉट आउट दिया गया.
WTC फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में जारी है. शुक्रवार (13 जून) को मैच का तीसरा दिन रहेगा. लेकिन मैच के दूसरे दिन (12 जून) साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे मैदान में बवाल जैसी सिचुएशन बन गई. हुआ क्या तो वो समझ लीजिए.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 49वां ओवर ब्यू बेवस्टर कर रहे थे. बल्लेबाजी डेविड बेडिंघम कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद को डेविड बेडिंघम ने फेस किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के लिए अपील कर दी. पहले वीडियो नीचें देखें...
घटना कुछ ऐसी थी कि बो वेबस्टर की गेंद को बेडिंघम ने खेलने की कोशिश की, जिससे गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैड की फ्लैप में फंस गई. गेंद थोड़ी सी मूव रही थी और विकेटकीपर एलेक्स कैरी कैच के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी बेडिंघम ने खुद ही गेंद उठाकर अपने पैरों के पास गिरा दी.
इस पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने हल्की अपील की. अंपायरों ने आपस में बात की और फैसला सुनाया कि गेंद 'डेड' हो चुकी थी, यानी कोई आउट नहीं बनता. अंपायर इलिंगवर्थ ने हाथ उठाकर 'डेड बॉल' का संकेत भी दिया.
हालांकि कुछ लोगों को लगा कि गेंद पूरी तरह स्टॉप नहीं हुई थी, इसलिए यह मामला थोड़ा विवादित बन गया. लेकिन अंपायरों ने नियमों की भावना को देखते हुए बेडिंघम को नॉट आउट करार दिया. गनीमत रही कि इस फैसले मैच पर ज्यादा असर नहीं डाल सका, क्योंकि बेडिंघम (45) लंच के बाद जल्द ही आउट हो गए.
हैंडल्ड द बॉल/हैंडलिंग द बॉल- क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज को आउट करने के तरीकों में से एक था, लेकिन 2017 में जब क्रिकेट के नियमों को फिर से लिखा गया तो इसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (obstructing the field) के नियम में शामिल कर लिया गया.ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड -अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर फील्डर को बाधा पहुंचाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है, जिसमें फील्डर की फेंकी गई गेंद को रोकना भी शामिल है.हैंडल्ड द बॉल- कोई बल्लेबाज विपक्षी टीम के खिलाड़ी की अनुमति के बिना गेंद को हाथ से छूता है तो उसे फील्ड को बाधित करने वाले नियम के तहत आउट करार दिया जाता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












