
Guru Chandal Yog 2023: गुरु राहु की युति से बनेगा बेहद अशुभ योग, इन राशियों को रहना होगा सावधान
AajTak
Guru Chandal Yog 2023: ज्योतिष में नकारात्मक योग भी होते हैं और शुभ योग भी. सबसे बड़े नकारात्मक योगों में से एक योग 'गुरु-चांडाल' योग है. अगर कुंडली में राहु बृहस्पति एक साथ हों तो यह योग बन जाता है. दृष्टि से यह योग बिल्कुल नहीं बनता है. 22 अप्रैल को यह योग बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस अशुभ योग से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
Guru Chandal Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय समय पर ग्रहों की चाल में बदलाव होता है. ग्रहों की ये बदलती चाल बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. लेकिन कुछ ग्रहों का गोचर बेहद फलदायी माना जाता है. उनमें से एक है देवगुरु बृहस्पति. बृहस्पति यानी कि गुरु बुद्धि, ज्ञान, धर्म आदि के स्वामी. जब जातक की कुंडली में गुरु नीच हो जाए तो व्यक्ति इन सब से विपरीत कर्म करने लगता है. वहीं राहु की वजह से इंसान अनैतिक कार्य, गैर कानूनी कार्य, जुआ, नशा, सट्टेबाजी की तरफ खिंचा चला जाता है. ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है तो राहु गुरु के प्रभाव को खत्म कर के जातक को पूरी तरह से अपने प्रभाव में कर लेता है. ऐसे में गुरु चांडाल योग जातक को हमेशा बुरे परिणाम ही देता है.
साल 2023 में कब बन रहा है गुरु चांडाल योग
इस साल 23 अप्रैल 2023, रविवार गुरु चांडाल योग बनने जा रहा है. इस दिन देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे. महाक्रोधी राहु ग्रह इस राशि में पहले से ही विराजमान होंगे और वह 30 अक्टूबर तक इस राशि में बना रहेगा. यानी कि अगले 06 महीने तक ये योग बना रहेगा जिसका असर देश दुनिया पर भी पड़ेगा. जिन जातकों की राशि में इस योग का निर्माण होगा. उन जातकों को भी अगले 6 महीने तक सावधान रहना होगा.
किन जातकों को सावधान रहना होगा
1. मेष
गुरु चांडाल योग का निर्माण मेष लग्न में ही हो रहा है. जिससे मेष राशि वालों थोड़े कष्टों को सहना पड़ सकता है. बाहरी संबंध में बिगाड़ने की संभावना हो सकती है. जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है. सेहत का ख्याल रखना होगा.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.











