
GT vs SRH: मैदान के बाहर से आशीष नेहरा ने सिराज और कृष्णा को दी 'सीक्रेट टिप्स', पलट गया मैच
AajTak
इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 38 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके साथ जोस बटलर ने भी 37 गेंदों में 64 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया. इस जीत के साथ ही गुजरात अब प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे. लेकिन हैदराबाद की टीम भी एक समय अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी. लेकिन कोच आशीष नेहरा की एक टिप्स ने मैच पलट दिया.
दरअसल, इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 38 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके साथ जोस बटलर ने भी 37 गेंदों में 64 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ गुजरात के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके.
आशीष नेहरा का वीडियो वायरल
एक समय हैदराबाद की टीम तूफानी बल्लेबाजी कर रही थी. इसी बीच, गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा लगातार डगआउट से गेंदबाज़ों को हाथ के इशारों से रणनीति समझाते नज़र आए, जिसमें बाउंसर डालने और बल्लेबाज़ के सीने को निशाना बनाने के संकेत शामिल थे.
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि नेट रन रेट के कारण वे मुंबई इंडियंस से पीछे हैं. गुजरात का अगला मुकाबला 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की यह 10 मैचों में 7वीं हार रही, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












