
'Eleven' की सही स्पेलिंग नहीं लिख पाए टीचर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video
AajTak
छत्तीसगढ़ के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक को ब्लैक बोर्ड पर 'Eleven' की गलत स्पेलिंग लिखते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक को ब्लैकबोर्ड पर 'Eleven' लिखने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. काफी प्रयास के बाद भी वह सही स्पेलिंग नहीं लिख पाते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों को Eleven, Eighteen और Nineteen की सही स्पेलिंग लिखने में परेशान होते हुए देखा गया. क्योंकि शिक्षक इन बेसिक शब्दों की वर्तनी भी ढंग से नहीं लिख सके.
बुनियादी शब्दों को भी सही तरीके से नहीं लिख पाए यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्राम पंचायत मड़वा के घोड़ासोत गांव स्थित एक स्कूल का बताया गया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षक भी बुनियादी सवालों को समझने में असमर्थ थे.
वहां जब बच्चों से पूछा गया कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कौन हैं, तो सन्नाटा छा गया. वहीं शिक्षकों से कुछ काफी आसान अंग्रेजी शब्द ब्लैकबोर्ड पर लिखने को कहा गया तो वो ऐसा करने में असमर्थ दिखे. इस वीडियो ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति की ओर लोगों का ध्यान खींचा है.
कलेक्टर और एसपी के नाम तक पता नहीं सबसे अधिक चिंताजनक बात यह रही कि जब शिक्षकों से जिला कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक का नाम पूछा गया तो वो इसका जवाब देने में भी विफल रहे. बलरामपुर छत्तीसगढ़ का कोई सुदूरवर्ती इलाका नहीं है. यहां के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं और शिक्षकों की नियुक्तियां भी हुई है. फिर भी शिक्षा का आलम ये है कि शिक्षक सरल अंग्रेजी शब्दों को ठीक से नहीं लिख पा रहे हैं.
स्कूल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक वहीं स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा रखा है. रिपोर्टों से पता चलता है कि ज़िला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने पत्रकारों को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने के मौखिक निर्देश जारी किए थे. संपर्क करने पर डीईओ ने कहा कि जांच शुरू की जाएगी और उसी अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










