
Election से ठीक पहले Yogi कैबिनेट विस्तार के क्या मायने? वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताया
AajTak
उत्तर प्रदेश में चुनाव से करीब पांच महीने पहले योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा रहा है. अब से थोड़ी देर में सात नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. खबर है कि मंत्रिमंडल के इस फेरबदल में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों की मानें तो सात नए मंत्रियों में ब्राह्मण चेहरा जितिन प्रसाद को मौका मिलेगा. साथ ही तीन ओबीसी और तीन दलितों को भी शामिल किया जाएगा. अब सवाल ये कि इस वक्त सीएम योगी को मंत्रिमंडल विस्तार की जरुरत क्यों पड़ी और इस विस्तार से बीजेपी क्या संदेश देना चाह रही है. इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने राय दी. देखें.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











