
DMRC ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, बॉटनिकल गार्डन को मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का अवार्ड
AajTak
डीएमआरसी ने 3 मई, शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया है और शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला है.
डीएमआरसी ने 3 मई को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया, जबकि शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के 70 से अधिक कर्मचारियों ने पिछले एक साल में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक मेनेजिंग डायरेक्टर पुरस्कार यानी वार्षिक प्रबंध निदेशक पुरस्कार भी जीते हैं. वहीं वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीति कुमारी ने 'मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता है और 'मेट्रो मैन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार हेड ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसुएब अहमद को दिया गया है. बॉटनिकल गार्डन स्टेशन को मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार डीएमआरसी के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार और शास्त्री पार्क डिपो ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का पुरस्कार जीता है. वहीं राजभाषा के उपयोग और प्रचार में योगदान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा को भी दिया गया है.
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची में सहायक सुरक्षा प्रबंधक विजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है. दरअसल, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसका विवरण विजेंद्र सिंह ने पुलिस से साझा किया और उनकी मदद से पुलिस को इस मामले को सुलझाने में काफी मदद मिली थी. इसी वजह से विजेंद्र सिंह को भी पुरस्कार दिया गया है.
बता दें कि डीएमआरसी ने 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392.44 किमी का है.

माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम स्थल पर एकत्र हुए हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से स्नान आरंभ हो गया है जो दिन भर चलता रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु मौनी अमावस्या के स्नान के लिए संगम क्षेत्र में पहुंचेगे.

जोशीमठ क्षेत्र में जंगलों में लग रही आग का सिलसिला अब भी जारी है. फूलों की घाटी, थेंग गांव, तपोवन रेंज और नीति घाटी के जंगलों में तगड़ी आग भड़क चुकी है. खासकर जोशीमठ के सामने चाई गांव के जंगलों में भीषण आग लगातार फैल रही है. कई दिन से बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से पहाड़ सूखे हुए हैं जिसका असर जंगलों पर पड़ रहा है.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के केस में कार्रवाई की है. मुंबई के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग से 58.13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये की राशि वापस कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों की संपत्तियां फ्रीज की हैं, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में हिमालयी कुत्तों की खास बाजार लोगों का ध्यान खींच रही है. पहाड़ी इलाकों से आए व्यापारी हिमालयन शीपडॉग बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 5,000 से 25,000 रुपये तक है. ये कुत्ते अपनी वफादारी और साहस के लिए जाने जाते हैं और जंगली जानवरों से भी मुकाबला करते हैं. पहले ग्रामीण इलाकों तक सीमित यह नस्ल अब शहरों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

बेंगलुरु के देवनहल्ली इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार लॉरी ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने बाइक सवार युवक और लॉरी चालक दोनों को एफआईआर में नामजद किया है. मामले की जांच जारी है.

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता सीमा बढ़ाकर वार्षिक पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपये कर दी है, जिससे लंबे समय से खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत आय प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा, सेल्फ वेरिफिकेशन खत्म किया गया है और संपत्ति, आयकर, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन व अधिक बिजली खपत वालों को योजना से बाहर रखा गया है.







