
Diwali 2025 Shubh Muhurt: दिवाली पर 1 घंटे 11 मिनट का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानें चौघड़िया और राहुकाल का समय
AajTak
Diwali 2025 Shubh Muhurt: 20 अक्टूबर को दिवाली पर मां लक्ष्मी लक्ष्मी और भगवान गणेश पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 7 बजकर 08 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक का है. इस दौरान आपको पूजन के लिए लगभग 1 घंटा 11 मिनट का श्रेष्ठ समय मिलेगा.
Diwali 2025 Shubh Muhurt: इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 03.44 बजे आरम्भ हो रही है और इसका समापन 21 अक्टूबर को शाम 05.55 बजे पर होगा. 21 अक्टूबर की रात अमवस्या न रहने के कारण स्थिर सिंह लग्न और महानिशीथ काल की पूजा संभव नहीं होगी. जबकि 20 अक्टूबर को प्रदोष काल भी मिलेगा और अमावस्या की रात भी रहेगी. इसलिए इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजा, चौघड़िया मुहूर्त और राहुकाल का समय क्या रहने वाला है.
दिवाली पर चौघड़िया मुहूर्त (Diwali 2025 Choghadiya Muhurt)
अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- दोपहर 03:44 बजे से शाम 05:46 बजे तकसंध्या मुहूर्त (चर)- शाम 05:46 बजे से शाम 07:21 बजे तकरात्रि मुहूर्त (लाभ)- रात 10:31 बजे से रात 12:06 बजे तकउषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 21 अक्टूबर को देर रात 01:41 बजे से सुबह 06:26 बजे तक
दिवाली पर कितने बजे लगेगा राहुकाल? (Diwali 2025 Rahukal)
20 अक्टूबर को दिवाली के दिन राहुकाल का समय सुबह 07:50 बजे से लेकर सुबह 09:15 बजे तक रहने वाला है. इस अशुभ मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य न करें.
दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त? (Diwali 2025 Shubh Muhurt) दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त रहेंगे. पहला शुभ समय प्रदोष काल में रहेगा, जो शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, आप चाहें तो वृषभ काल में भी पूजा कर सकते हैं, जो शाम 7 बजकर 08 मिनट से रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. यह मुहूर्त भी अत्यंत शुभ माना जाता है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










